State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

योगी के क़दम से उड़ी भू-माफियाओं की नींद

योगी के क़दम से उड़ी भू-माफियाओं की नींद

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नए कदम से भू-माफियाओं की नींद उड़ी हुई है| दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री ने योजना भवन में एंटी भू-माफिया पोर्टल एवं खतौनी के ऑनलाइन नामांतरण के पोर्टल के लोकार्पण अवसर पर कहा कि सार्वजनिक भूमि को खाली कराने का अभियान और तेज किया जाए| इतना ही नहीं, जमीन खाली कराने में आने वाला खर्च भू-माफियाओं से ही वसूला जाए| उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम सभााराजकीय भूमि पर कब्जा करने वाले 1,53,808 अतिक्रमणकारियों करने वालों को चिह्नित किया गया है| 1,035 भू-माफियाओं को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है |

मुख्यमंत्री ने सरकारी या निजी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के लिए एंटी-भूमाफिया पोर्टल लॉन्च किया है| jansunwai.up.nic.in//abmp.html पर मोबाइल नंबर या मेल आईडी डालकर घर बैठे शिकायत की जा सकेगी| पोर्टल पर शिकायत ट्रैक भी की जा सकेगी| लोग सुझाव भी दे सकेंगे| शिकायत पर की गई कार्रवाई से लोग संतुष्ट हैं या नहीं, इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने की भी सुविधा दी जाएगी|

जवाहरबाग कांड को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि एंटी-भू माफिया टास्क होती तो यह कांड न होता| मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जुलाई से तहसील दिवस मनाया जाएगा जिसमें मंत्री सहित राजस्व विभाग के अफसर विवादों का निस्तारण करेंगे| उन्होंने कहा कि अगर लेखपाल और तहसील की कार्यप्रणाली ठीक हो जाए तो आम लोगों को राहत मिल सकती है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *