State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कई मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर पढ़ी ईद की नमाज़

कई मुस्लिम संगठनों ने काली पट्टी बांधकर पढ़ी ईद की नमाज़

लखनऊ डेस्क/ अरब देशों में रविवार को एक महीने का रोजा रखने के बाद ईद मनाई गई। वहीं लखनऊ में धर्मगुरु मौलाना रशीद फरंगी महली ने रविवार शाम को चांद देख कर ईद का ऐलान कर दिया। इसके बाद यूपी में सोमवार को ईद मनाई जा रही है। वहीं, बीते गुरुवार की रात चलती ट्रेन में एक रोजेदार की हत्या से गुस्साए मुस्ल‍िम समाज के लोगों ने काली पट्टी बांधकर ईद की नमाज पढ़ी।

सीएम हाउस पर हर साल होने वाली इफ्तार पार्टी भी इस बार नहीं हुई। वहीं, सीएम योगी लखनऊ के ईदगाह नहीं पहुंचे। उनके प्रतिनिधि के तौर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ईदगाह पहुंच। साथ ही राज्यपाल राम नाईक और पूर्व सीएम अखि‍लेश यादव भी ईदगाह पहुंचे। ईदगाह में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- यह अली और बजरंगबली की धरती है। प्रदेश सरकार की ओर से सभी को ईद की शुभकामनाएं देता हूं। वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- सीएम को ईदगाह आना चाहिए था। हटाया हुआ सीएम पहुंच गया, मौजूदा सीएम नहीं आए।

बीते द‍िनों गुरुवार रात एक लोकल ट्रेन से दिल्ली से बल्लभगढ़ जा रहे एक 16 साल के एक मुस्ल‍िम युवक जुनैद हाफिज़ को ट्रेन में भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था। ऐसे में चलती ट्रेन में रोजेदार मुस्लिम व्यक्ति की हत्या के बाद से मुस्लिम गुस्से में हैं। यूपी के मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी सोशल मीडिया पर मुहीम चला रहे हैं कि मुस्लिम ईद की नमाज काली पट्टी बांध कर पढ़ें। मशहूर शायर इमरान का कहना है कि ईदगाह खुशी का त्यौहार है, लेकिन इसके बदले समाज ने हमें खून से सनी लाशें दी हैं। उन्होंने कहा कि अब कड़े विरोध की जरूरत है, इसलिए हम लोकंत्रिक तरीके से काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाता रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *