State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

राष्ट्रपति तो दलित ही होगा, कोई भी जीते : मायावती

राष्ट्रपति तो दलित ही होगा, कोई भी जीते : मायावती

लखनऊ डेस्क/ बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है, कोई भी जीते लेकिन राष्ट्रपत‌ि तो दल‌ित ही होगा। ये हमारी पार्टी और मूवमेंट की जीत है। बता दें नए राष्ट्रपत‌ि के चुनाव के ल‌िए वोट‌िंग चल रही है। एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और विपक्ष से मीरा कुमार आमने-सामने हैं।

बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा ने राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर रविवार को दल के विधायकों को चाय पार्टी दी थी। इसमें पार्टी के 19 में से 18 विधायक उपस्थित रहे। मुख्तार अंसारी जेल में होने की वजह से अनुपस्थित थे।

यहां वर्मा ने सदस्यों को पार्टी मुखिया मायावती द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार के पक्ष में मतदान किए जाने के निर्णय की जानकारी दी थी। उन्हें मतदान के तौर तरीके भी बताए।

चाय पार्टी के बाद वर्मा ने बताया कि पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं। सभी 19 विधायक मीरा कुमार के पक्ष में मतदान करेंगे। बैठक में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर व अन्य विधायक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *