यूपी डेस्क/ यूपी में शिक्षा का बजट घटाए जाने संबंधी खबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने भी पलटकर जवाब दिया है। सरकार ने शिक्षा के बजट के तुलनात्मक आंकड़े जारी किए है जिसमें बताया गया है कि पिछले साल की अपेक्षा शिक्षा के बजट में 25 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी की गई है।
योगी सरकार ने 11 जुलाई को अपना बजट पेश किया था। एक अंग्रेजी अखबार ने इसको लेकर एक खबर छापी थी जिसमें कहा गया था कि प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के बजट में भारी कटौती की गई है। इस खबर को टैग करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कटाक्ष करते हुए इसे ‘महान’ कदम बताया था। राहुल ने आगे कहा था, ‘अगली बार आप सभी अस्पतालों को बंद कर कुछ और अधिक धन बचा सकते हैं।’
प्रदेश सरकार ने रविवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट में बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा क्षेत्र के लिए 62,185.25 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। यह वर्ष 2016-17 के शिक्षा बजट 49,607.93 करोड़ रुपये के सापेक्ष 25.4 प्रतिशत अधिक है।