लखनऊ डेस्क/ पश्चिमी उत्तर प्रदेश मेरठ की सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई हैं । संगीत सोम को गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, डॉक्टरों के मुताबिक सोम की स्थिति में सुधार हो रहा है ।
विधायक संगीत सोम पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे । जिसके बाद मेरठ जिला अस्पताल में उनके ब्लड सैंपल की जांच की गई । ब्लड रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई ।
इन दिनों यूपी में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है | सबसे ज्यादा स्वाइन फ्लू के मरीज राजधानी लखनऊ में पाए गए हैं वही शुक्रवार को 20 स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया । पीजीआई में मरीजों की जांच की गई, जहां स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है | राजधानी के अधिकतर इलाकों में ये वायरस बहुत तेजी से फैला हुआ है ।
वही गुरुवार को जांच में 20 और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है । पीजीआइ-केजीएमयू में जांच के बाद मरीजों के आने का सिलसिला जारी है । केजीएमयू की के हेड डॉक्टर ने कहा कि स्वाइन फ्लू से बचने के लिए भीड़भाड़ में जाने से बचें । खासकर मॉल, रेलवे स्टेशन व बाजार में जाने से वायरस की चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है ।