लखनऊ डेस्क/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को दिल्ली में उप राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के बाद लोकसभा सासंद के पद से अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को दे दिया । सांसद के पद से इस्तीफा देने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी जैसा कहेगी वैसा ही करूंगा ।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ गोरखपुर की लोकसभा सीट से 5 बार से सांसद रहे है । सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी ने पहला वोट डाला । वहीं मतदान करने के लिए सांसदों की लम्बी कतार लगी हुई है । साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने चुने जाने वाले उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, पार्टी के हर निर्देश का पालन किया जाएगा ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते शुक्रवार से दिल्ली के दौरे पर है, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी भवन में आयोजित एनडीए के सांसदों की बैठक में हिस्सा लिया था । बैठक के बाद भोज का आयोजन किया गया था, वहीँं बैठक में पीएम मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक में पहुंचे थे ।