लखनऊ डेस्क/ यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश के सभी मदरसों को एक लेटर जारी किया है। लेटर में कहा गया है कि 15 अगस्त को मदरसों में तिरंगा फहराया जाए और राष्ट्रगान भी गाया जाए। लेटर 3 जुलाई को जारी किया गया है और सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजा गया है। लेटर में 15 अगस्त के लिए प्रोग्राम तय कर दिए गए हैं। इसके मुताबिक, सुबह 8 बजे फ्लैग होस्टिंग और राष्ट्रगान होगा।
इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालना, राष्ट्रीय गीतों का प्रोग्राम, शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी देना, कल्चरल और स्पोर्ट्स प्रोग्राम कराने की बात लेटर में लिखी गई है। इस लेटर में सभी मदरसा संचालकों को प्रोग्राम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराने के भी निर्देश दिए गए। लेटर में कहा गया है कि प्रोग्राम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के जरिए आने वाले वक्त में भी प्रोग्राम ऑर्गनाइज कराए जा सकेंगे। लेटर रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता की ओर से जारी किया गया है।
रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया, “ये आदेश सही है। इस तरह का लेटर पहली बार जारी नहीं किया गया है। समय-समय पर इसे जारी किया जाता है। मैं मदरसा शिक्षा परिषद का रजिस्ट्रार हूं तो लेटर जारी करना मेरी जिम्मेदारी है। इसे पॉलिटिक्स से नहीं जोड़ना चाहिए। लखनऊ के बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्कूलों में 15 अगस्त के दिन जो भी प्रोग्राम्स होंगे, उनको लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। वीडियो और फोटोग्राफी के संबंध में भी कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने निर्देश पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “1947 में देश आजाद होने के बाद से ही लगातार मदरसों में हर साल जश्न-ए-आजादी मनाया जाता है। झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान भी होता है। आज इस तरह से निर्देश जारी करने का क्या मतलब है? मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार को ये बताना होगा कि क्या इस तरह का आदेश केवल मदरसों के लिए जारी हुए हैं या सरकारी स्कूलों के लिए भी? क्या सरकारी स्कूलों में भी वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी कराई जाएगी?” यूपी के माइनॉरिटी अफेयर मिनिस्टर मोहसिन रजा ने कहा- ”ये अच्छी पहल है। सरकार वीडियो रिकॉर्डिंग का रिव्यू करेगी और पार्टिसिपेंट्स को प्रोत्साहित करेगी। ये सरकार सबका साथ-सबका विकास के एजेंडे पर काम कर रही है।”