लखनऊ डेस्क/ साध्वियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत की तलाश यूपी में भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे यूपी के महाराजगंज, लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों की पुलिस को भी हनीप्रीत को लेकर सावधान रहने को कहा गया है । उत्तर प्रदेश की करीब 599 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी हुई है । यह सीमा प्रदेश के सात जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज से सटी हुई है ।
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को धनगढ़ी नेपाल बॉर्डर पर पंजाब के रजिस्ट्रेशन नंबर की संदिग्ध कार दिखी थी। इंटेलीजेंस को इसकी सूचना मिलने के बाद नेपाल बॉर्डर के सभी चेकपोस्ट को अलर्ट भेजा गया है। हनीप्रीत का हुलिया और फोटो भी साझा की गई है। यूपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल के रास्ते हनीप्रीत के विदेश भागने की संभावना के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
30 वर्षीय हनीप्रीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी है। राम रहीम बलात्कार के आरोप में बीस साल की सजा पाकर जेल में है । उनके दोषी करार दिये और जेल जाने के बाद पूरे हरियाणा में हिंसा फैल गयी थी जिसमें 36 लोग मारे गए थे तथा करोड़ों रूपये की संपत्ति का नुकसान पहुंचा था । यूपी में गुरमीत के आठ डेरे हैं जिनमें अधिकतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं। संभावना जताई जा रही है गुरमीत के किसी अनुयायी की मदद से हनीप्रीत यूपी में छिपी हो सकती है।