Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

एक्सप्रेस-वे का बेहतरीन नज़ारा, सुपर हरक्यूलिस के बाद उतरे जगुआर

एक्सप्रेस-वे का बेहतरीन नज़ारा, सुपर हरक्यूलिस के बाद उतरे जगुआर

यूपी डेस्क/ आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के निकट मंगलवार को भारतीय वायुसेना अपने खतरनाक फाइटर जेट से साथ शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस अभ्यास की शुरुआत भारतीय वायुसेना के सबसे भारी मालवाहक विमान सुपर हरक्यूलिस C 130J की लैंडिंग के साथ हुई। हरक्यूलिस के साथ वायुसेना के गरुण कमांडो भी एक्सप्रेस वे पर उतरे हैं और उन्होंने पूरे रनवे को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद 3.5 किमी लंबी एयर स्ट्रिप पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ। इस कड़ी में 3 जगुआर और 6 मिराज फाइटर प्लेन ने टच डाउन किया।

इस शक्ति प्रदर्शन में जगुआर, सुखोई और मिराज कैटेगरी के फाइटर प्लेन शामिल हैं. इनके अलावा एमआई-17 हेलिकॉप्टर, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस-सी 17 भी उड़ान भरेंगे। देश में पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर इतने बड़े लेवल पर एयरफोर्स के फाइटर जेट का लैंडिंग और टेक-ऑफ हो रहा है। इस अभ्यास में भारतीय वायुसेना के 17 विमान , लड़ाकू और परिवहन , हिस्सा ले रहे हैं। इनमें मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिहन विमान प्रमुख हैं।

वर्तमान समय में भारतीय वायुसेना के पास यूएस में बने 6 C-130J सुपर हरक्यूलिस मालवाहक विमान हैं। इनमें से दो विमान बक्शी का तालाब स्थित एयरबेस पर तैनात हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस सैन्य परिवहन विमान में 4 टर्बोप्रोप इंजन लगे हैं। यह विमान हवा में ईंधन भरने और लोडर का भी काम करता है। वर्ष 2008 में भारतीय वायुसेना को पहला हरक्यूलिस विमान मिला था। इसकी शानदार खूबियों को देखते हुए वायुसेना की और ज्यादा विमान खरीदने की योजना है। यह विमान अपने आप में बेहद खास है। इसमें इतना पानी भरा जा सकता है कि जंगल में लगी आग को बुझाया जा सके। इस विमान में तोपें, गोला बारूद, बम, सैनिकों के लिए साजो-सामान आदि ले जाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *