मथुरा डेस्क/ उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में लोगों तक बिजली आपूर्ति बेहतर करने और इस क्षेत्र में सुधार के लिए कई कदम उठा रही है। राज्य सरकार ने ‘विश्वसनीय बिलिंग प्रणाली’ और ई-सॉल्युशन एप जैसी पहलें शुरु की हैं। राज्य के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘‘ईमानदार उपभोक्ताओं के लिए ‘विश्वसनीय बिलिंग प्रणाली’ एक बेहतर व्यवस्था है। इसके अलावा बिजली की चोरी को रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं जिसके तहत ऑनलाइन कनेक्शन प्रणाली भी शुरू की गई है।’’
उन्होंने कहा कि ‘विश्वसनीय बिलिंग प्रणाली’ के तहत ग्राहक को अपना बिल स्वयं बनाने की सुविधा होगी। यह आयकर रिटर्न की तरह ही होगा। लेकिन यदि इसका दुरुपयोग किया जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई के साथ-साथ भारी जुर्माने का भी प्रावधान होगा। शर्मा ने खुलासा किया कि उपभोक्ताओं के बिजली के उपयोग की निगरानी करने के लिए सरकार सभी मौजूदा बिजली मीटरों को ‘स्मार्ट मीटर’ से बदलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पर्याप्त मात्रा और समयांतराल पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए फीडर प्रणाली में पारेषण के दौरान होने वाले बिजली के नुकसान की निगरानी हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने ‘ई-सॉल्युशन एप’ के अच्छे परिणाम आने की उम्मीद जतायी। सरकार बिजली विभाग को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया मंचों से जोड़ रही है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए 1912 टोल फ्री नंबर भी शुरु किया गया है।