State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

टिकट न मिलने से नाराज़ भाजपा नेता ने १५० पदाधिकारियों सहित दिया इस्तीफ़ा

टिकट न मिलने से नाराज़ भाजपा नेता ने १५० पदाधिकारियों सहित दिया इस्तीफ़ा

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के बहराइच में स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भाजपा में बगावत के स्वर देखे जा सकते है । रिसिया नगर पंचायत के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश निगम को टिकट न मिलने से नाराज रिसिया मण्डल के करीब 150 पदाधिकारियों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने अपना इस्तीफा जिला अध्यक्ष को सौंप दिया है ।

बीजेपी नेता राजेश निगम ने टिकट कटने के लिये विधानसभा चुनाव के दौरान सपा छोड़कर भाजपा में आये पूर्व एसएलसी अरुणवीर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है । निगम का आरोप है कि सपा छोड़कर बीजेपी में आने के बाद मटेरा विधानसभा से चुनाव हारने का ठीकरा अरुणवीर सिंह उनके सिर फोड़ रहे हैं जबकि वह उनके प्रयास से रिसिया मण्डल से भारी वोटें से आगे रहे हैं ।

निगम ने आरोप लगाया की वह जिन अवसरवदियों के कारण हारे वह सभी उनके साथ रहते हैं क्योंकि वह उनके सजातीय हैं । उनका आरोप है कि कायस्थ और वैश्य समाज का होने के नाते उनका टिकट काटा गया है । उन्होंने कहा कि वह बीते दस सालों से नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष हैं। उन्होंने उस समय रिसिया में भाजपा का झंडा गाड़ा था जब लोग भाजपा से किनारा करते थे । तब उन्होंने सपा और बसपा समर्थकों से सीट छीनकर नगर पंचायत पर भाजपा का झंडा गाड़ा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *