लखनऊ डेस्क/ BJP से विधायक रहे स्वर्गीय सतीश भाटिया की पत्नी संयुक्ता भाटिया को लखनऊ से मेयर का प्रत्याशी बनाया है भाजपा ने कल रात नगर निगमों के महापौर के आठ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी । इसके पहले भाजपा ने शनिवार को पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की थी । भाजपा ने अब तक महापौर पदों के लिए 13 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है । अब भी तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित करने को शेष रह गए हैं ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कल रात दूसरी सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के क्षेत्र लखनऊ समेत आठ नगर निगमों के महापौर उम्मीदवार का नाम घोषित किया । वाराणसी से मृदुला जायसवाल, अलीगढ़ से डॉ. राजीव अग्रवाल, लखनऊ से संयुक्ता भाटिया, मथुरा से डॉ. मुकेश आर्य बंधु, झांसी से रामतीर्थ सिंघल, मुरादाबाद से विनोद अग्रवाल, सहारनपुर से संजीव वालिया और गाजियाबाद से आशा शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है. अब तीन नगर निगम बरेली, इलाहाबाद और फीरोजाबाद के उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।