State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुलायम के अपमान पर अखिलेश ने काटा नगर पंचायत अध्यक्ष का टिकट

मुलायम के अपमान पर अखिलेश ने काटा नगर पंचायत अध्यक्ष का टिकट

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी ने डासना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का अपना पूर्व घोषित का टिकट काट दिया है । आप को बतादे की सपा ने पहले महताब कुरैशी की पत्नी परवीन को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन आखिरी समय में फेरबदल करते हुए वरिष्ठ नेता और वर्तमान डासना चेयरमैन साजिद हुसैन की पुत्रवधू फौज़िया को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया ।

पार्टी सूत्रों की माने तो महताब कुरैशी युवा नेता हैं और अखिलेश यादव के करीबी हैं । जिसके के चलते उन्हें टिकट दे दिया गया था । लेकिन जैसे ही टिकट की घोषणा हुई महताब ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए साजिद हुसैन और मुलायम सिंह यादव के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जोकि बेटे अखिलेश यादव को अपने पिता के बारे में सुनना नागवार गुजरा । और अखिलेश यादव ने महताब कुरैशी की पत्नी का टिकट काटकर साजिद हुसैन की बहू को दे दिया गया । जानकारों का कहना है कि महताब ने जो भाषण दिया था, उसका वीडियो अखिलेश ने देखा, जिसके बाद उन्होंने उम्मीदवार बदलने का फैसला लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *