State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

निकाय चुनाव एक चैलेंज, इसी से खुलेगा २०१९ का रास्ता : अखिलेश

निकाय चुनाव एक चैलेंज, इसी से खुलेगा २०१९ का रास्ता : अखिलेश

लखनऊ डेस्क/ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से कहा है कि वे निकाय चुनावों को चुनौती मानकर लड़ें और सपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। सपा की जीत लोकतंत्र, समाजवादी विचारधारा और सपा सरकार की उपलब्धियों की जीत होगी और फासिस्ट व सांप्रदायिक राजनीति की पराजय होगी। इस जीत से देश, प्रदेश में स्वच्छ और नैतिक राजनीति को बल मिलेगा।

अखिलेश ने कहा, निकाय चुनावों में जीत से 2019 के आम चुनावों में भाजपा को केंद्र की सत्ता से बाहर करने का रास्ता प्रशस्त होगा। सपा सरकार ने पांच वर्षों में शहरों और गांवों के विकास की संतुलित योजनाएं बनाई थीं। महानगरों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने के साथ गांवों में संपर्क मार्ग और फोरलेन सड़कें बनाने का काम किया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और बिजली, पानी, सीवेज की भी व्यवस्थाएं हुई थीं। आगरा एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल, आईटी हब, मेडिकल कॉलेज, कैंसर संस्थान, अमूल दुग्ध प्लांट, 1090, 108, 102, और यूपी 100 डायल जैसी जनहित की तमाम योजनाएं लागू की गईं। अखिलेश बोले, भाजपा की सात माह की सरकार में एक भी काम ऐसा नहीं हुआ जिसका उल्लेख किया जा सके। बदले की भावना से हमारी सरकार के काम जरूर रोक दिए गए हैं।

आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना ने अपने लड़ाकू और माल वाहक विमान उतारकर भाजपा के कुप्रचार का पर्दाफाश कर दिया है। भाजपा की संकुचित, कट्टरवादी और रागद्वेष भरी राजनीति से जनता ऊबी हुई है। महंगाई, बेकारी, नोटबंदी, जीएसटी से समाज का हर वर्ग परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *