हिंदी न्यूज़

विवादित प्रचारक जाकिर नाईक के समर्थऩ में MIM पार्टी भी उतरी

नई दिल्ली डेस्क/  सपा के अबू आजमी के समर्थन के बाद  इस्लाम के विवादित प्रचारक जाकिर नाईक के समर्थऩ में MIM पार्टी भी उतर आई है। ओवैसी की पार्टी ने कहा कि जाकिर नाईक का मीडिया ट्रायल हो रहा है। उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। मीडिया किसी को आंतक का समर्थक कैसे बता सकती है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एमआईएम के विधायक इम्तियाज जलील ने कहा है कि जाकिर पर किसी कोर्ट का फैसला नहीं आया है फिर भी उनके खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है। इम्तियाज ने कहा, ”हमारी पार्टी देश के संविधान का पालन करती है और जब तक किसी पर गुनाह साबित नहीं हो जाता उसे अपराधी नहीं मानना चाहिए। देश के कई राष्ट्रीय चैनलों ने मुहिम चालाकर जाकिर नाईक के खिलाफ निर्णय दे दिया है। जबकि अभी तक जाकिर नाईक के खिलाफ केस तक रजिस्टर नहीं हुआ है।

आपको बात दें जाकिर नाईक ने एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका मीडिया ट्रायल हो रहा है। अभी तक किसी भी एजेंसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। अगर कोई जांच एजेंसी उनसे संपर्क करती है तो वे जांच में सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *