Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सांसद राज बब्बर को यूपी कांग्रेस की कमान, अध्यक्ष निुयिक्त

उत्तर प्रदेश डेस्क/ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राज बब्बर को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। यूपी के कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने इसका एलान किया। इससे पहले आजाद के घर पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई जिसमें राज बब्बर के नाम पर चर्चा हुई फिर उसे हाईकमान सोनिया गांधी के पास भेजा गया। वहां से मंजूरी मिलते ही राज बब्बर के नाम का एलान कर दिया गया। इसके अलावा राजेश मिश्रा, राजाराम पाल, इमरान मसूद को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अंतिम समय में राज बब्बर और संजय सिंह के बीच टक्कर की लड़ाई थी लेकिन गुलाम नबी आजाद ने राज बब्बर के नाम को फाइनल करके सोनिया गांधी के पास भेज दिया। बता दें कि इस सीट के लिए कांग्रेस के कई नेता दावेदार थे। संजय सिंह, डॉ राजेश मिश्र, जतिन प्रसाद और राज बब्बर का नाम सबसे आगे चल रहा था। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि फिलहाल प्रियंका गांधी पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार यूपी में प्रियंका गांधी द्वारा चुनाव प्रचार की मांग कर रहे हैं। एक बार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाए, उसके बाद प्रचार अभि‍यान शुरू किया जाएगा। प्रचार कमेटी का भी गठन किया जाएगा।

राज बब्बर पहली बार 1994 में सपा से राज्यसभा के लिए चुने गए। इसके बाद 2004 में सपा के टिकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव जीता जिसके बाद सपा ने 2006 में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया। राज बब्बर ने 2008 में कांग्रेस का दामन थामा और 2009 में फिरोजाबाद से डिंपल यादव को हराकर कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा पहुंचे। वहीं 2014 चुनाव में गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जनरल वीके सिंह से रिकॉर्ड वोटों से हारे।

उत्तराखंड से राज्यसभा की मनोरमा शर्मा के निधन से खाली हुई सीट पर आपसी लड़ाई से सिने स्टार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबब्बर को राज्यसभा की सीट पाने में ज्यादा दिक्कत नहीं आई। यूपी से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले राजबब्बर को वर्तमान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। वहीं राजबब्बर के सहारे कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अपने खत्म होते जनाधार को वापस लेने के लिए भी लड़ती नजर आ रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *