Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जीत जीत होती है, मोदी और शाह की जोड़ी अजेय : योगी

जीत जीत होती है, मोदी और शाह की जोड़ी अजेय : योगी

लखनऊ डेस्क/ ‘जीत तो जीत होती है। गुजरात की जनता ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। मोदी और अमित शाह की जोड़ी अजेय है।’ ये बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं। उनसे सवाल हुआ था कि गुजरात में भाजपा 99 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि जो राहुल कहते थे कि मंदिरों में वही जाते हैं जो लड़कियों को छेड़ते हैं, वही राहुल गुजरात चुनावों में मंदिर-मंदिर जाकर माथा टेक रहे थे। प्रदेश की पिछली सपा सरकार पर निशाना साधते हुए बोले, जो समाजवादी थे वो अब परिवारवादी हो गए हैं।

अगले वर्ष होने वाली इन्वेस्टर्स समिट पर सीएम योगी ने कहा कि निवेश की पहली आवश्यकता होती है कानून का राज। जब हम सत्ता में आए तो प्रदेश की कानून-व्यवस्था हमारे लिए चुनौती थी। आज 1400 से ज्यादा अपराधी जेल में हैं। 25 दुर्दांत अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मार दिए गए। अगर अपराधी गोली चलाएगा तो गोली दोनों तरफ से चलेगी। संगठित अपराध के खात्मे के लिए हम यूपीकोका कानून ला रहे हैं।

उत्तर प्रदेश को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि जनवरी में यूपी स्थापना दिवस पर हम ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ लागू करने जा रहे हैं। धार्मिक और ईको पर्यटन पर भी जोर दे रहे हैं। 2019 में होने वाले कुंभ की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है । राम मंदिर के मुद्दे पर योगी ने कहा, राम आस्था के प्रतीक हैं। यह हमारा राजनीतिक एजेंडा नहीं है। राम मंदिर पर हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जन भावनाओं का सम्मान होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *