TIL Desk New Delhi/ कुछ ही समय पहले सरकार ऑरेंज पासपोर्ट लाने का प्लान कर रही थी। ये पासपोर्ट 10वीं से कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए जारी किया जाना था। 13 जनवरी को विदेश मंत्रालय ने ऑरेंज कलर का पासपोर्ट लाने का एलान किया था। लेकिन मंगलवार को सरकार ने अपना ये वापस ले लिया है।
इसका मतलब साफ है कि आने वाले वक्त में सबको ब्लू कलर का पासपोर्ट मिलता रहेगा। इसी के साथ पासपोर्ट का आखिरी पेज भी प्रिंट होगा। जिस पर मां, पिता, पति-पत्नी का नाम और एड्रेस होता है। सरकार की ओर से यह फैसला 17 दिन पहले लिया गया था लेकिन इसका जबरदस्त विरोध हो रहा था।