टीआईएल डेस्क स्पोर्ट्स/ इंग्लैंड के रिचर्ड पायबस हाई परफॉर्मेस डायरेक्टर के तौर पर वेस्टइंडीज की क्रिकेट में वापस लौटे हैं। पायबस वेस्टइंडीज के डायरक्टर ऑफ क्रिकेट रह चुके हैं। 2016 में तीन वर्षो के कार्यकाल के बाद उनके करार को बढ़ाया नहीं गया और जिमी एडम्स ने उनकी जगह ली थी। अपने नए पद के तहत वह वेस्टइंडीज में क्रिकेट के हर स्तर पर चयनकर्ताओं और प्रशिक्षकों के साथ काम करेंगे। फिलहाल उनका करार दो वर्षो का हैं।
पायबस के हवाले से बताया, “मैं वेस्टइंडीज की टीम से हाई परफॉर्मेस डायरेक्टर के तौर पर जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं इस सिस्टम से परिचित हूं और इसके स्तर को बेहतर करने के लिए जिमी एडम्स एवं बाकी के क्रिकेट विभाग के साथ काम करने के लिए उत्सूक हूं। मेरा ध्यान हमारे हाई परफॉर्मेस प्रोग्राम का विकास करने और कैरेबियन क्षेत्र में बेहतर कोच और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचानने पर होगा।”