यूपी डेस्क/ 11 मार्च को होने वाले गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन करेंगे। बता दें आज नामांकन की आखिरी तारीख है। बीजेपी अपने दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान शक्ति का भी प्रदर्शन करेगी। बीजेपी ने गोरखपुर से उपेन्द्र दत्त शुक्ला और फूलपुर से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है।
गोरखपुर में उपेन्द्र शुक्ला के नामांकन के दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह, मंत्री दारा सिंह चौहान समेत राज्य मंत्री जयप्रसाद निषाद और उपेन्द्र तिवारी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामापति राम त्रिपाठी नामांकन जुलूस में शिरकत करेंगे। वहीं यूपी के सह प्रभारी रामेश्वर चौरसिया, सांसद पंकज चौधरी, सांसद जगदम्बिका पाल, शरद त्रिपाठी, निलम सोनकर और रविन्द्र कुशवाहा भी शामिल होंगे।
वहीं कौशलेन्द्र सिंह पटेल के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह व प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन भी रहेंगे मौजूद। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फूलपुर में बीजेपी बड़े अंतर से जीत हासिल करेगी। कौशलेन्द्र सिंह पटेल को बाहरी बताये जाने पर मौर्य ने कहा बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल जमीनी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं है। विपक्ष अगर एकजुट होकर लड़े तब भी बीजेपी ही जीतेगी। वहीं फूलपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष मिश्रा और गोरखपुर से उम्मीदवार डॉक्टर सुरहिता करीम भी अपना नामांकन करेंगी।