कर्नाटक डेस्क/ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर राज्य में तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अगर ये सोच रहे हैं कि तुष्टिकरण की राजनीति से वो जीत सकते हैं तो वो गलत हैं। अमित शाह कर्नाटक के सुलिया में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा ” कर्नाटक में जिस तरह तुष्टिकरण की राजनीतिक हो रही है उसका ताजा उधारण है एमएलए हैरिस के बेटे का मारपीट करना। उन्होंने एक कार्यकर्ता को मारा लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुआ क्योंकि आरोपी हैरिस का बेटा था। लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को ये याद रखना चाहिए की वोट बैंक की राजनीति से उनका कोई भला नहीं होने वाला है ”।
कर्नाटक में मुस्लिमों की आबादी सिर्फ 12 फीसदी है लेकिन ये संख्या विधानसभा चुनावों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। सिद्दरमैय्यह हालांकि बीजेपी को यकीन है कि तीन तलाक के मुद्दे की वजह से बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी उसके खेमे में आएंगी। अमित शाह के मुताबिक आज देश भर में बीजेपी के 1470 से ज्यादा चुने हुए विधायक हैं और उनकी पार्टी कर्नाटक में भी बदलाव लाना चाहती है। उन्होंने कहा “हमारा काम करने का एक अलग तरीका है। बाक़ी दल अपने नेताओं और मंत्रिओं के कामकाज़ के आधार पर चुनाव लड़ती है लेकिन हमारे पास ना सिर्फ दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता मौजूद है बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारे 11 करोड़ सदस्य हैं’ ।