दिल्ली डेस्क/ राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को चुनाव होंगे। वोटों की गिनती भी उसी दिन शाम को होगी। चुनाव आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को इसका एलान किया। ईसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है। 15 राज्यों की 57 सीटों पर मेंबर्स का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म होगा। केरल में सांसद वीरेंद्र कुमार और यूपी में मायावती के इस्तीफे के चलते इन दो सीटों पर भी चुनाव होगा। इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा यूपी की 10 सीटें शामिल हैं। हालांकि माना जा रहा है कि बीजेपी मौजूदा सीटों को बरकरार रखते हुए राज्यसभा में 15 सीटें हासिल कर लेगी। लिहाजा पार्टी की सीटें 72 हो जाएंगी।
बीजेपी को सबसे ज्यादा 9 सीटें यूपी से और राजस्थान से तीन, महाराष्ट्र से दो, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, झारखंड से एक-एक सीट मिलने की उम्मीद है। इसके बावजूद एनडीए राज्यसभा में बहुमत से करीब 20 से 25 सीटें दूर रहेगी। अभी एनडीए के राज्यसभा में 83 सांसद हैं। वहीं, कांग्रेस के भी 12 सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है। पर उसे गुजरात और महाराष्ट्र से ही सीटें मिलेंगी। उसे करीब 8 सीटों का नुकसान हो सकता है
राज्यसभा के रिटायर होने वाले 57 मेंबर्स में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, थावरचंद गहलोत और रामदास अठावले भी शामिल हैं। अरुण जेटली, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, थावरचंद गहलोत, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला, रेणुका चौधरी और मनोनीत सदस्य रेखा, सचिन तेंडुलकर आदि सांसदों का कार्यकाल पूरा होगा। इसके अलावा बीएसपी सुप्रीमो मायावती की सीट पर भी चुनाव होंगे। जिन्होंने पिछले साल जुलाई में नाराज होकर मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया था।