Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मैं इस देश की राजनीति का सबसे कम उम्र का आडवाणी हूं: कुमार विश्वास

मैं इस देश की राजनीति का सबसे कम उम्र का आडवाणी हूं: कुमार विश्वास

अमेठी डेस्क/ आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने गुरुवार को यहां खुद को देश की राजनीति में सबसे कम उम्र का आडवाणी बताया। माना जा रहा है कि उनका इशारा उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किए जाने की ओर था। यहां एक कवि सम्मेलन में आए विश्वास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अपनी पार्टी के नेताओं पर भी खुलकर हमला बोला।

उन्होंने कहा, आपको मेरा सम्मान इसलिए करना चाहिए कि मैं इस देश की राजनीति का सबसे कम उम्र का आडवाणी हूं। ये कोई और कहे इससे पहले मैं कह दूं। आपको बता दें कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी को सरकार और संगठन में कोई बड़ा पद नहीं दिया गया है। वहीं, कई राज्यों के चुनाव में आडवाणी पार्टी के स्टार प्रचार की लिस्ट में शामिल नहीं थे।

कवि सम्मलेन में कुमार विश्वास ने पीएम से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तक पर निशाना साधा। उन्होंने अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर भी तंज कसा। कुमार ने कहा, “पीएम बेचारे साल-डेढ़ साल में हमारे 15 लाख लौटने के लिए पैसा जमा करते हैं, कोई न कोई लेकर भाग जाता है। पिछली बार 15 लाख जोड़ा तो माल्या लेकर भाग गया, इस बार नीरव मोदी लेकर विदेश चला गया। हम लोग इंतजार कर रहे हैं कि 15 लाख रुपए वापस आएं।

विश्वास ने आगे कहा, मेरे नाम के कारण दूसरे संजय (आप नेता संजय सिंह) को भी राज्यसभा की सदस्यता मिल गई। उन्होंने कहा मैं इसी काम में आता हूं कि जितने संजय नाम के हैं उन्हें राज्यसभा भिजवा सकूं। आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कुमार विश्वास आप के कैंडिडेट थे। वे 25 हजार 527 वोट के साथ चौथे नंबर पर रहे थे। राहुल गांधी को इस चुनाव में 4 लाख 8 हजार 651 वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहीं स्मृति ईरानी को 3 लाख 748 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर बीएसपी के धर्मेंद्र प्रताप सिंह थे। उन्हें 57 हजार 716 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *