स्पोर्ट्स डेस्क/ भारत को शनिवार को इपोह में आयोजित 27वें सुल्तान अजलान शाह कप हाकी टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना से 2-3 से हार मिली। स्टार ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पिलाट ने अर्जेंटीना के लिये 13वें, 23वें और 33वें मिनट में गोल कर हैट्रिक की जबकि अमित रोहिदास ने भारत की ओर से दो पेनल्टी कार्नर को 24वें और 32वें मिनट में गोल में तब्दील किया।
भारी बारिश के कारण चौथे क्वार्टर में खेल रोक दिया गया। खेल शुरू होने के बाद भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों की हो गयी, हालांकि अंत में तलविंदर सिंह भारत के लिये बराबरी हासिल करने वाला गोल करने से चूक गये।
भारतीय टीम अब इंग्लैंड से खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भाग ले रहीं अन्य टीमें ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और मलेशिया हैं। भारत ने यहां युवा टीम उतारी है जिसमें कई मुख्य खिलाड़ी जैसे आकाशदीप सिंह, एस वी सुनील, मनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह और गोलकीपर पीआर श्रीजेश अनुपस्थित हैं। ड्रैग फ्लिक विशेषज्ञ रूपिंदर पाल सिंह और हरमनप्रीत सिंह को भी आराम दिया गया है।