बिज़नेस डेस्क/ 2 दिन के गिरावट के बाद शनिवार को सोने के भावों में तेजी देखी गई। होली के दिन छुट्टी होने के कारण सर्राफा बाजार बंद था। उससे पहले 2 दिन में सोने के भाव में 490 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि आज सोने का भाव थोड़ा बढ़ा। विदेशी बाजारों से तेजी के संकेत और स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार सोना 140 रुपए बढ़कर 31,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने से चांदी भी 320 रुपए उछलकर 39,530 रुपए प्रति किलो हो गई।
सर्राफा व्यापारियों ने सोने के दाम में आई तेजी के पीछे विदेशों में तेजी के समाचार को मुख्य वजह बताया। अमेरिकी डालर के कमजोर पड़ने से कीमती धातुओं में मजबूती का रुख बना है। वैश्विक बाजारों में न्यूयार्क में कल सोना 0.43 प्रतिशत बढ़कर 1,322.60 डालर प्रति औंस और चांदी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 16.51 डालर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली भी अच्छी रही।
शादी ब्याह के लिये मांग निकलने से बाजार में तेजी का रुख रहा। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता प्रत्येक का भाव 140 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,500 रुपए और 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले दो सत्र के दौरान सोना 490 रुपए तक लुढ़क गया था।
गिन्नी का भाव हालांकि, 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम के भाव पर स्थिर रहा। चांदी में भी तेजी का रुख रहा और आज हाजिर चांदी का भाव 320 रुपए बढ़कर 39,530 रुपए प्रति किलो तथा चांदी साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 290 रुपए बढ़कर 38,335 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। चांदी सिक्का हालांकि आज के कारोबार में लिवाली 74,000 रुपए और बिकवाली 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर स्थिर रहा।