लखनऊ डेस्क/ राज्यसभा में चौथी बार सांसद सदस्य के रूप में जाने के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र भरने के बाद जया बच्चन व उनके पति अमिताभ बच्चन के पास कुल 10.01 अरब रुपये की संपत्ति दर्शायी गयी है।
नामाकंन पत्र के साथ में दिए शपथ पत्र में जया बच्चन के नाम पर बैंक व विभिन्न वित्तीय संस्था से 87 करोड़ 34 लाख 62 हजार 085 रुपये कर्ज दर्शाया गया है, जबकि अमिताभ के नाम से 18 करोड़ 28 लाख 20 हजार 951 रुपये ऋण है। संपत्ति के मामले में अमिताभ बच्चन जया से अधिक अमीर हैं।
जया ने शपथ पत्र में दर्शायी चल संपत्ति अमिताभ बच्चन के पास चार अरब 71 करोड़ चार लाख 35 हजार 20 रुपये की है, जबकि जया के पास 67 करोड़ 79 लाख 31 हजार 546 रुपये की चल संपत्ति दर्ज है। अचल संपत्ति में भी अमिताभ ही आगे हैं।
अमिताभ के नाम पर तीन अरब 20 करोड़ 50 लाख 25 हजार रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है, जबकि जया के पास एक अरब 27 करोड़ 30 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति दर्ज है।