मुंबई डेस्क/ महाराष्ट्र के सबसे सम्मानित ठाकरे परिवार मे इन दिनों बाला साहेब ठाकरे की वसीयत को लेकर घमासान मचा है। लेकिन बाल ठाकरे के दूसरे नंबर के बेटे जयदेव ठाकरे ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ये कहकर सनसनी फैला दी है कि ऐश्वर्य उनका बेटा नहीं है। जयदेव ने अपने पिता की वसीयत को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी है और इसी की सुनवाई के दौरान उन्होंने ये खुलासा किया | जयदेव के इस बयान को बाद कोर्ट रूम में अचानक सनसनी फैल गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिर जज ने सुनवाई को लंच तक के लिए टाल दिया और लंच क बाद सुनवाई बंद कमरे में शुरू की गई।
दूसरे नंबर के बेटे जयदेव ठाकरे को इस वसीयत के मुताबिक संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं मिला है। जयदेव ने स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे की इसी वसीयत को कोर्ट में चुनौती दी है।
बाला साहेब ठाकरे के तीन बेटे थे जिसमें से बड़े बेटे बिंदुमाधव की 1996 में एक हादसे में मौत हो चुकी है दूसरे नंबर के बेटे जयदेव हैं जिनकी तीन शादियां हो चुकी हैं। पहली शादी जयंती कालेकर से हुई थी जिससे एक बेटा है जबकि दूसरी शादी स्मिता ठाकरे से हुई थी जिनसे तीन संतानें राहुल, आदित्य और ऐश्वर्य हैं। इसके अलावा स्मिता से तलाक के बाद जयदेव ने तीसरी शादी अनुराधा से की थी जिससे उनकी एक बेटी है पिता के जिंदा रहने तक जयदेव मातोश्री भी जाते थे लेकिन रात कभी नहीं रुके। ठाकरे परिवार महाराष्र्र का एक सम्मानित परिवार है और संपत्ति विवाद को लेकर कोर्ट नहीं चाहता है कि सार्वजनिक बहस हो इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने अब आगे से इस पूरे मामल की सुनवाई बंद कैमरे में करने का फैसला लिया है।