नई दिल्ली डेस्क/ देश की राजधानी के पॉश एरिया सफदरजंग एन्क्लेव वीआईपी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है| लेकिन, जैसे-जैसे इसकी जांच आगे बढ़ रही है मामले में बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं अब तक इस मामले में दो सांसदों का जिक्र आया था लेकिन रैकेट चलाने वालों की लिस्ट में धोनी का भी नाम सामने आया है | क्रिकेट कप्तान धोनी ही नहीं प्रिंस चार्ल्स तक इनकी पहुंच थी कर्नल अजय अहलावत को सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है |
उसका गुर्गा था पीएऩ सान्याल नाम का शख्स | विदेशी लड़कियों के भरोसे सेक्स रैकेट चलता था | कर्नल अहलावत और सान्याल गिरफ्तार हो चुका है | दोनों को आमने-सामने बिठाकर पुलिस पूछताछ की जा रही है | अब खबर ये है कि सेक्स रैकेट के इस मामले में दो सांसदों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं |
सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक बीजेपी के सांसद जगदंबिका पाल हैं और दूसरे समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल हैं | सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी पीएन सान्याल के घर से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं | उसमें ट्रेन टिकट कन्फर्म कराने के फॉर्म पर जगदंबिका पाल के हस्ताक्षर, लेटर हेड और मुहर मिली हैं दूसरे सांसद नरेश अग्रवाल के नाम पर सान्याल सरकारी दफ्तरों में फोन करता था | दिल्ली पुलिस दोनों सांसदों का बयान दर्ज करके ये पता करेगी कि इन सांसदों का आरोपी से कोई लेना-देना है या नहीं दावा किया जा रहा है कि सान्याल और कर्नल अपने ग्राहकों को पूरा ख्याल रखते थे | लड़की बुलाऩे में खर्च की रकम का पूरा इस्तेमाल हो सके इसका भी ध्यान ये रखते थे |
सान्याल का एक ग्राहक को भेजा गया एसएमएस, एसएमएस में लिखा था कि एक दिन के लिए विदेशी लड़की की डील में फायदा नहीं है | ज्यादा दिन के लिए बुक करने में फायदा है सूत्रों से पता चला है कि कर्नल अहलावत ही तय करता था कि किस लड़की को किस ग्राहक के पास भेजना है| जांच की दिशा इस ओर घूम रही है कि सेना की खुफिया जानकारी निकालने के लिए हनी ट्रैप का एंगल तो नहीं है ? दोनों के फोन से 25 ऐसे नंबर मिले हैं जो वीवीआईपी बताए जा रहे हैं| इसमें नेताओं के साथ-साथ सेना के अफसरों के नंबर होने का भी शक है | कर्नल और सान्याल के पास से करीब 25 लोगों के ऐसे नंबर मिले हैं जिनसे वो ज्यादा संपर्क में रहते थे | ये वीआईपी लोग आर्मी आफिसर्स, नेता, हो सकते हैं| गौरतलब है कि दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव के मकान में कल बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था|