तेहरान डेस्क/ ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि 2015 का ऐतिहासिक परमाणु समझौता तोड़ने पर अमेरिका को पछताना पड़ेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय परमाणु प्रौद्योगिकी दिवस पर एक कार्यक्रम में रूहानी ने कहा, “अगर समझौता टूटा तो उन्हें निश्चित ही पछताना पड़ेगा।”
रूहानी ने जोर देते हुए कहा कि समझौता तोड़ने की पहल ईरान नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “हमारी प्रतिक्रिया उनकी सोच से ज्यादा कड़ी होगी और एक सप्ताह के अंदर उन्हें जवाब मिल जाएगा।”
ईरान ने सोमवार को परमाणु प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपनी 84 उपलब्धियों का खुलासा किया। इनमें तेल उद्योग के लिए एक परमाणु बैटरी व सेन्ट्रफ्यूजेस, परमाणु विखंडन, परमाणु दवा और ऊर्जा संयंत्र प्रमुख हैं। ईरान के परमाणु ऊर्जा संस्थान के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा कि घरेलू अनुसंधानकर्ताओं ने तेहरान अनुसंधान रिएक्टर को और उन्नत कर दिया है।