लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कल रात आये आंधी तूफान में मरने वालों की संख्या बढकर 12 हो गयी है। प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने आज बताया कि इटावा में चार, मथुरा में तीन तथा आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद और कानपुर देहात में एक-एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है।
पुलिस ने बताया कि हाथरस में भी एक व्यक्ति के मारे जाने का समाचार है। अवस्थी के मुताबिक सभी संबद्ध जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रभावित लोगों तक तत्काल मदद पहुंचायें।
इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्रालय का कहना है कि पांच राज्यों में दो—तीन मई को आये आंधी तूफान में 134 लोगों की जान गयी है जबकि 400 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 80 मौतें हुईं। राज्य में सबसे अधिक जानमाल का नुकसान आगरा जिले में हुआ।