लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में राजस्थान के आठ श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
कन्नौज के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि बुधवार तड़के राजस्थान के दस श्रद्धालु बोलेरो गाड़ी में सवार होकर नीमसार देवस्थान दर्शन करने जा रहे थे कि तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अचानक उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े कंटेनर गाड़ी में जा घुसी। इस सड़क हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी आठ शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल ऐसा लग रहा है कि बोलेरो चला रहे चालक को झपकी लग गई और इसीलिए यह हादसा हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।