रांची
झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने शनिवार को धनबाद जिले में छापेमारी कर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त एक महिला सहित चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के अलीनगर निवासी 21 वर्षीय गुलफाम हसन, भूली ओपी क्षेत्र के अमन सोसाइटी निवासी 21 वर्षीय आयान जावेद, भूली ओपी क्षेत्र के ही भूली बाईपास अमन सोसाइटी गेट नंबर 4 निवासी शहजाद और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शमशेर नगर गली नंबर तीन निवासी शबनम परवीन शामिल है।
शबनम परवीन गिरफ्तार आरोपित आयान जावेद की पत्नी हैं। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एटीएस ने दो पिस्टल, 12 कारतूस और कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों से संबंधित दस्तावेज, पुस्तक बरामद किए गए हैं। इलेक्ट्रानिक डिवाइस में मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि शामिल हैं। एटीएस थाना रांची में इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे का अनुसंधान जारी है।
पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। जारी बयान के अनुसार झारखंड एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी), अलकायदा इन इंडियन सब कांटिनेंट (एक्यूआईएस), आईएसआईएस और अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ व्यक्ति राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश में जुटे हैं।
वे इसके लिए इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों को सहारा ले रहे हैं और और युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। ये संदिग्ध व्यक्ति धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। इसी गुप्त सूचना के सत्यापन के दौरान एटीएस को जानकारी मिली कि इन संगठनों से संबंधित व्यक्ति धनबाद जिले में अवैध आर्म्स का व्यापार और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं। इसके बाद ही एटीएस ने छापामारी की।
एचयूटी के प्रतिबंधित होने के बाद यह पहली प्राथमिकी
आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) को विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत भारत सरकार ने इस संगठन को 10 अक्टूबर 2024 को प्रतिबंधित किया था। इस संगठन को प्रतिबंधित होने के बाद इस संगठन के विरुद्ध देश का यह पहला एफआईआर है, जिसे एटीएस रांची थाने में दर्ज किया गया है।
आपराधिक गतिविधियों के बाद आतंकी गतिविधियों से भी जुड़ा वासेपुर का नाम
धनबाद जिले के वासेपुर का नाम अब आपराधिक गतिविधियों के अलावा आतंकी गतिविधियों से भी जुड़ गया है। यहां वासेपुर के शमशेर नगर से एटीएस ने शबनम परवीन नामक महिला को गिरफ्तार किया है। वह युवाओं को आतंकी गतिविधियों में जोड़ने और उन्हें धार्मिक कट्टरता तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गुमराज कर रही थी। झारखंड एटीएस की टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
एटीएस यह जानने की कोशिश में है कि इस नेटवर्क में और कितने युवा और कहां-कहां सक्रिय हैं। एक-एक कर सबकी गिरफ्तारी होनी है।