स्पोर्ट्स डेस्क/ चिली के मिडफील्डर अर्टुरो विडाल ने स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के साथ तीन साल का करार किया है और वह अगले कुछ दिनों में अपना मेडिकल टेस्ट कराएंगे। ख़बरों के हवाले से बार्सिलोना ने कहा, विडाल के क्लब से जुड़ने और उसे टीम के खिलाड़ी के रूप में प्रस्तुत करने के सिलसिले में हम जल्द ही सभी को जानकारी देंगे।
पिछले सीजन विडाल जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेले थे। 31 वर्षीय विडाल ने बार्सिलोना के साथ तीन साल का करार किया है। हालांकि, क्लब ने रकम का खुलासा अभी नहीं किया है। बायर्न म्यूनिख ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा, क्लब की सफलता में दिए गए योगदान के लिए हम अटुर्रो का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
विडाल ने कहा, बायर्न और उनके प्रशंसकों का शुक्रिया। म्यूनिख में मेरा समय काफी आनंद भरा रहा, मैं क्लब का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे बार्सिलोना जाकर नई चुनौती का हिस्सा बनने की अनुमति दी।