न्यूयार्क डेस्क/ रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल को देश के विद्युत क्षेत्र को सुधारने का नेतृत्व करने, दूरस्थ गांवों में बिजली पहुंचाने तथा नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार के लिए अमेरिका स्थित पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय शीर्ष ऊर्जा सम्मान से नवाजेगा।
पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ डिजाइन के क्लीनमैन सेंटर फोर एनर्जीपॉलिसी ने जारी बयान में कहा कि गोयल को 19 नवंबर को चौथे सालाना कार्नट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
सेंटर ने कहा कि गोयल को भारत के 18 हजार दूरस्थ गांवों को बिजली मुहैया कराने के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है। उसने कहा कि गोयल भारत के विद्युत बाजार को सुधारने तथा नवीकरणीय ऊर्जा के प्रसार में भी महत्वपूर्ण रहे हैं।
सेंटर ने पुराने कोयला संयंत्रों को बंद करने के लिए भी गोयल की सराहना की। कार्नट सम्मान फ्रांस के 19वीं सदी के वैज्ञानिक सादी कार्नट की याद में दिया जाता है।