Business, हिंदी न्यूज़

भारत आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर :नायडू

भारत आर्थिक प्रगति के पथ पर अग्रसर :नायडू

लिलोंगवे डेस्क/ उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मलावी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि भारत “तेजी से आगे बढ़” रहा है और विश्वबैंक तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) जैसे वैश्विक संगठनों ने भारत की आर्थिक प्रगति की सराहना है। नायडू तीन देशों की अपनी छह दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में रविवार को मलावी पहुंचे। इस यात्रा का उद्देश्य बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और मलावी के साथ भारत के रणनीतिक सहयोग को गहरा करना है। उपराष्ट्रपति ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुये कहा, “भारत आगे बढ़ रहा है। सिर्फ नायडू ही नहीं बल्कि विश्वबैंक और आईएमएफ भी यही कह रहा है।”

उन्होंने कहा कि केवल बैंकों ने ही नहीं बल्कि रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भी भारत को अच्छी रेटिंग दी है। यह देश के लिये अच्छी खबर है। जीएसटी कर व्यवस्था की सफलता पर उप-राष्ट्रपति ने कहा कि अक्टूबर में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ के पार हो गया है। नायडू ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से उभरती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। भारत 2025 तक 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है।

विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में 77 वें पायदान पर पहुंचने का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि कई आवेदन फॉर्मों की जगह एक फॉर्म और जीएसटी क्रियान्वयन के माध्यम से कारोबार शुरू करना आसान हुआ है। उप-राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ लोग जनधन खातों और नोटबंदी को लेकर उलझन में है लेकिन इन कदमों ने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया है। भारतीय समुदाय की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि आपने देश की आर्थिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आप में से कुछ लोग अपने पेशे में शीर्ष पदों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *