ललितपुर डेस्क/ उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के तालबेहट थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दीवारी नृत्य कर ओरछा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिक अप गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और 32 घायल हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने फोन पर बताया कि दीवारी नृत्य करने ओरछा के मंदिर गए ललितपुर जिले के सिलावन गांव के मौनी श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी सामने जानवार आ जाने से शाम को तालबेहट थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई, जिससे पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 32 घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि फिलहाल वे अवकाश पर हैं, मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। गंभीर रूप से घायल चार श्रद्धालुओं को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी घायल और मृतकों की पहचान हो गई है।