रामपुर डेस्क/ सपा के वरिष्ठ नेता व अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि अभी तो इन्होंने हनुमान जी को दलित बताया है। चुनाव तक रावण को यह मुसलमान बताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेता तो पहले ही सीताजी को टेस्ट ट्यूब बेबी बता चुके हैं।
आजम ने कहा, ” समझ में नहीं आता कि इनके (योगी) बयान पर रोएं या हंसे। इतिहास पर इनकी बड़ी जबरदस्त पकड़ है। पीएचडी किए हुए हैं। इनकी बात को मानना ही चाहिए।” सपा नेता ने कहा कि चुनाव करीब हैं। काम कुछ किया नहीं है।
नौकरी किसी को दी नहीं है। बीस लाख रुपये किसी को दिए नहीं हैं। कर्जा माफ नहीं हुआ। आज के एक अखबार की हेडलाइन है ‘अयोध्या नहीं कर्जा माफी चाहिए’। इन्हें तो पूरे समाज से माफी मांगनी चाहिए।