पठानकोट
पाकिस्तान द्वारा अब सीमावर्ती जिलों के बाद साथ लगते इलाकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया गया है। इसके तहत अब जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भी मिसाइल हमला किया गया है। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित हुआ है। यह इलाका हिमाचल के डमटाल क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। फिलहाल इसमे किसी तहर के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हिमाचल प्रदेश के डमटाल के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि केवल विशेषज्ञ ही बताएंगे कि यह ड्रोन हमला था या मिसाइल हमला।