State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बाहुबली अतीक अहमद पर कारोबारी को जेल में पिटवाने का आरोप

बाहुबली अतीक अहमद पर कारोबारी को जेल में पिटवाने का आरोप

लखनऊ डेस्क/ राजधानी लखनऊ के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने देवरिया जेल में बंद बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके गुर्गों पर किडनैपिंग कर मारपीट का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मोहित जायसवाल रियल एस्टेट कारोबारी हैं। मोहित का आरोप है कि बुधवार को अतीक के एक गुर्गे ने गोमतीनगर स्थित ऑफिस से उन्हीं की गाड़ी से अगवा कर लिया। गुर्गे पीड़ित को देवरिया जेल में पूर्व सांसद के पास लेकर पहुंचे।

कारोबारी ने एसएसपी कलानिधि नैथानी से शिकायत की है कि 26 दिसंबर को अतीक के गुर्गे उसका अपहरण करके जेल में अतीक के पास ले गए। जेल में पिटाई की गई। जिससे दाएं हाथ की उंगलियों की हड्डियां टूट गईं। वहां प्रापर्टी के कागजात पर जबरदस्ती साइन करवाए। गाड़ी भी जबरन छीन ली। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आलमबाग पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को पकड़ा है।

मोहित का आरोप है कि अतीक अहमद ने दो साल पहले भी रंगदारी मांगी थी। डर के कारण उस समय रुपये दे दिए थे। लेकिन चार माह पूर्व अतीक के दो गुर्गे फारुख और जकी अहमद ने फिर रंगदारी मांगी। मना करने पर दो माह पहले दोनों ने ऑफिस पर कब्जा कर लिया। दोनों ने जबरन कंपनी में अपना नाम लिखवा लिया। मोहित और उसकी बहन के डिजिटल हस्ताक्षर भी ले लिए। इस दौरान अतीक ने एमजे इंफ्रा के नाम की उनकी पांच कंपनियों को फारुख और जकी के नाम स्थानांतरित करा लिया। गुरुवार को आरोपित दूसरी कार से मोहित को राजधानी लेकर आए और ऑफिस के सामने फेंककर भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *