नई दिल्ली डेस्क/ डीजल के दाम में रविवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई| लेकिन तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 62.16 रुपये, 63.93 रुपये, 65.04 रुपये और 65.62 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमतें यथावत क्रमश: 68.29 रुपये, 70.43 रुपये, 73.95 रुपये और 70.85 रुपये प्रति लीटर बनी रहीं।
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी पेट्रोल की कीमतें बिना बदलाव के क्रमश: 68.62 रुपये, 68.49 रुपये, 69.87 रुपये और 69.65 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं, मगर एनसीआर के चारों शहरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 61.86 रुपये, 61.73 रुपये, 62.69 रुपये और 62.47 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पेट्रोल के दाम चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, भोपाल और जयपुर में क्रमश: 64.59 रुपये, 68.50 रुपये, 72.47 रुपये, 71.31 रुपये और 69.08 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। इन पांचों नगरों में डीजल के दाम कटौती के बाद क्रमश: 59.10 रुपये, 61.75 रुपये, 65.44 रुपये, 63.38 रुपये और 64.52 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।