नई दिल्ली डेस्क/ केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) में 6,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को दोगुना कर 20,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी दी कि दो चरण में यह पूंजी डाली जाएगी। मौजूदा वित्त वर्ष में एक्जिम बैंक में 4,500 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2019-20 में 1,500 करोड़ रुपये डाली जाएगी।
उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल ने एक्जिम बैंक में 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।”
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में एक्जिम बैंक में 500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया था। पिछले वित्त वर्ष इस बैंक को सरकार से 500 करोड़ रुपये की पूंजी मिली थी।
भारत सरकार ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक अधिनियम 1981 के तहत इस बैंक की स्थापना की थी। एक्जिम बैंक निर्यात ऋण एजेंसी है।