मास्को डेस्क/ रूस की एक पनडुब्बी में आग लग जाने से चालक दल के 14 सदस्यों की मौत हो गई। एक समाचार एजेंसी की ख़बरों के अनुसार, देश के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान कहा कि सोमवार को हुई इस दुर्घटना के दौरान कॉर्बन मोनॉक्साइड के कारण चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई।
यह पनडुब्बी उत्तरी शहर सेवरोमोर्स्क में एक सैन्य बेस में तैनात है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक जुलाई को गहरे पानी में पनडुब्बी पर बायोमेट्रिक आकलन के दौरान आग लग गयी।
मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पनडुब्बी पर जहरीला धुआं फैलने से 14 नाविकों की मौत हो गयी। आग पर काबू पा लिया गया और आगे जांच की जा रही है। समुद्री गोदी के पास अध्ययन किया जा रहा था।