बेंगलोर डेस्क/ उच्चतम न्यायालय के फैसले के आलोक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक का भाजपा ने बहिष्कार करने का निर्णय लिया है | उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को निर्देश दिया है कि २७ सितम्बर तक वह तमिलनाडु के लिए 6000 क्यूसेक पानी छोड़े |
पार्टी ने मांग कि है कि मुद्दे पर निर्णय के लिए सरकार को तुरंत विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए | राज्य भाजपा के प्रमुख येदियुरप्पा ने शिवमोगा में कहा- मैंने जगदीश खट्टर, अनंत कुमार, सदानंद गौड़ा से बात की है| हमने निर्णय लिया है की कावेरी मुद्दे पर मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गयी किसी बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे | उन्होंने कहा, विधानसभा सत्र तुरंत बुलाया जाना चाहिए, जहाँ मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जाए, वहां लिए गए निर्णय से उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया जाए |
उन्होंने कहा कैबिनेट बैठक, सदन के नेताओं की बैठक सर्वदलीय बैठक, तीन चार बार बुलाने के बावज़ूद आपने सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कोई विशिष्ट निर्णय नहीं किये, वर्तमान में तुरंत विधानसभा सत्र बुलाना चाहिए और लोगों के विचारों का सम्मान करते हुए स्पष्ट निर्णय लिया जाना चाहिए |