शाहजहांपुर डेस्क/ पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद कथित पीड़िता समेत चारों आरोपियों की सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये अदालत में पेशी हुई। मामले की अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी।
जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद कथित पीड़िता और उसके साथियों संजय सिंह, विक्रम तथा सचिन सेंगर की आज न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेशी होनी थी लेकिन सुरक्षा कारणों से जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा उनकी पेशी हुई।
उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट गीतिका सिंह ने मामले की सुनवाई की अगली तिथि 26 अक्टूबर तय की है। गौरतलब है कि स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा और उसके साथियों संजय, विक्रम और सचिन को पूर्व गृह राज्यमंत्री के मोबाइल फोन पर संदेश भेजकर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।