Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

चिन्मयानन्द प्रकरण : एसआईटी ने दाखिल की ४७०० पन्नों की चार्जशीट

चिन्मयानन्द प्रकरण : एसआईटी ने दाखिल की ४७०० पन्नों की चार्जशीट

शाहजहांपुर डेस्क/ पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण में एसआईटी ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसी के साथ ही दुष्कर्म के आरोपी चिन्मयानंद और फिरौती मामले में आरोपी छात्रा और उसके दोस्त संजय सिंह, सचिन, विक्रम को भी कोर्ट लाया गया। इस दौरान कचहरी परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।

करीब दो महीने लंबी चली जांच में एसआइटी ने 4700 पन्नों की केस डायरी तैयार की है। इसके अलावा दोनों मामलों में करीब 20-20 पन्नों की अलग चार्जशीट तैयार की है। बुधवार करीब 11 बजे एसआइटी दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद चिन्मयानंद को साथ लेकर सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने पहुंची। इस दौरान कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

सीजेएम कोर्ट में चिन्मयानंद की पेशी के बाद उनको जेल में वापस दाखिल कर दिया गया। उसके बाद रंगदारी में आरोपित छात्रा, उसके दोस्त संजय सिंह, विक्रम सिंह और सचिन सेंगर को जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। एसआइटी ने चिन्मयानंद प्रकरण में पांचों आरोपित को सीजेएम कोर्ट में पेश करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। वहीं, 28 नवंबर को हाईकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेशी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *