लखनऊ डेस्क/ बीते 22 मार्च से तमाम बंदिशों में पाबंद आम जनता को लॉकडाउन फेज-3 के पहले दिन से कुछ रियायतें दी गई हैं। कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में इकोनॉमिक गतिविधियां शुरू की गई हैं। सुबह दस से शाम सात बजे तक शराब की एकल दुकानें खुल गई हैं।
इससे सोमवार को वाराणसी समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शराब की दुकानों के सामने लंबी कतार देखी गई। जिस पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि भाई साहब कृपया ये बताएं कि 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुँचने के लिए क्या इसी लाइन में लगना है?
गौरतलब हो कि यूपी में 19 जिले रेड जोन में, 36 ऑरेंज जोन में और 20 ग्रीन जोन में हैं। सभी जोन में शाम 7 से सुबह 7 बजे तक घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है। लेकिन, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों,10 साल से छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लॉकडाउन को घर से निकलने की इजाजत नहीं है। इस बीच सोमवार को लॉकडाउन में रियायत मिलने पर सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर देखने को मिली। 10 बजे दुकान खुलने से पहले ही लोग लाइनों में लगना शुरू हो गए थे।