नई दिल्ली डेस्क/ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गए हैं। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया है। कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
कोहली ने लिखा, “हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज (सोमवार को) दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने का मौका मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।”
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने लम्बे अफेयर के बाद अनुष्का शर्मा से 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली थी। कोहली ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस जानकारी को साझा करते हुये फैंस से उनकी प्राइवेसी की विनंती की है। इसके पहले भी विराट और अनुष्का ने अपने संतान को मीडिया से दूर रखने का अपना निर्णय सभी को बता दिया था।
बता दे की बच्चे के जन्म के चलते कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज को बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौट गए थे। उन्होंने भारत के लिए बस पहला टेस्ट मैच खेला था। सभी क्रिकेट फैंस इस खबर से काफी खुश है और भारतीय कप्तान विराट कोहली को पिता बनने की बधाई दे रहे हैं.