TIL Desk लखनऊ:जोन 1 में चला नगर निगम का अतिक्रमण अभियान | नगर निगम मुख्यालय शर्मा चाय और लालबाग में पटरी दुकानदारों खिलाफ की गई कार्रवाई | सड़क पर अवैध गाड़ियों और दुकान के कारण लगता था ट्रैफिक जाम |
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश | नगर आयुक्त के निर्देशानुसार पूरे शहर में नगर निगम के सभी जोन में चलाया जा रहा है अभियान | अतिक्रमण अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस रही मौजूद |
लालबाग चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहे सतर्क। टीएस ओम प्रकाश , नगर निगम इंस्पेक्टर राजेश पांडे,राजा भईया अतिक्रमण 296 टीम के साथ रहे मौजूद।