Astrology, हिंदी न्यूज़

सपने में आपको कुत्ता दिखे तो क्या होता है, जाने

क्या आपको भी सपने में दिखाई देता है कुत्ता, हो जाइए सावधान, आपकी जिंदगी में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. अगर आप किसी परेशानी में फंसे हुए हैं तो जल्द ही इससे छुटकारा मिलने वाला है. अगर सपने में कुत्ता गुस्से में नजर आए तो इसे बुरा संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपका कोई भरोसेमंद साथी आपको धोखा देने वाला है.

सोते समय सपने आना बहुत ही सामान्य बात है. कुछ सपने ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हमारा मन खुश हो जाता है जबकि कुछ सपने हमें चिंता, डर और गम भी देते हैं. सपना या स्वप्न की एक खास बात ये है कि हम ज्यादातर सपनों को नींद खुलने के बाद ही भूल जाते हैं. जबकि ऐसे सपने बहुत कम होते हैं जो हमें याद रहते हैं. यूं तो ज्यादातर लोग सपने को सीरियसली नहीं लेते हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक कई सपने ऐसे भी होते हैं जो हमारे अतीत और भविष्य से जुड़े कई अहम संकेत देते हैं. इसी सिलसिले में आज हम कुत्ते के विषय पर चर्चा करेंगे. सपने में कुत्ते को देखना कई तरह के संकेत देता है. यह पूरी तरह से इस बार पर निर्भर करता है कि आपने सपने में कुत्ते को किस अवस्था या भाव में देखा है. आइए जानते हैं कि सपने में कुत्तों का अलग-अलग भाव हमें क्या संकेत देता है.

किसी भी कुत्ते का रोना किसी बुरे समाचार का प्रतीक माना जाता है. यदि किसी व्यक्ति को सपने में रोता हुआ कुत्ता दिखे तो ये किसी अशुभ समाचार का संकेत होता है.


यदि किसी व्यक्ति को सपने में एक साथ कई कुत्ते दिखें तो यह परिवार की ओर इशारा करता है. ऐसा सपना उस वक्त आता है जब आपके परिवार को आपकी जरूरत होती है. अगर किसी वजह से आपकी परिवार के साथ अनबन भी चल रही है तो आपको उसे हल करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए.


सपने में दिखने वाला कुत्ता यदि गुस्से में दिखाई दे रहा है तो ये एक बुरा संकेत माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में दिखने वाला गुस्सैल कुत्ता इस बात का संकेत देता है कि आपका कोई भरोसेमंद आदमी आपको धोखा देने की फिराक में है. इसके अलावा आपका किसी करीबी के साथ विवाद भी हो सकता है.


सोते वक्त यदि आप सपने में कुत्तों की लड़ाई देखें तो इसे भी बुरा संकेत माना जाता है. सपने में लड़ाई देखना इस बात का प्रतीक है कि आपको विरोधियों के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है. विरोधियों के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.


सपने में यदि आपने कुत्ते को बिल्ली का पीछा करते हुए देखा तो ये आपके लिए निराशाजनक हो सकता है. माना जाता है कि ऐसा सपना देखने वालों को प्रेम संबंधों में निराशा मिल सकती है.


यदि सपने में किसी कुत्ते ने आपको काट खाया तो ये दो चीजों का संकेत देता है. पहला तो ये कि आपकी समस्याओं का अंत होने वाला है और दूसरा ये कि आपका बुरा समय अभी तक खत्म नहीं हुआ है इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए.

अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कुत्ता काटते हुए देखता है तो यह बहुत शुभ सपना माना जाता है। यह इस बात का संकेत होता है की आपको लोगों से संकेत मिलने वाले हैं। जल्द ही आप अपनी परेशानियों से निकल जायेंगे और मित्र, संबंधी और कोई अन्य लोगों की आपको सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *