Astrology

आर्थिक तंगी को दूर करना है तो घर में लगाएं ये खास फूल

आर्थिक तंगी को दूर करना है तो घर में लगाएं ये खास फूल

#VastuTips/ वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कुछ खास तरह के फूलों के उपाय बताए गए हैं। इन्हें लगाने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। वास्तु में घर की दिशाओं के साथ-साथ पेड़-पौधों का भी खास महत्व बताया गया है। वास्तु में गुड़हल के फूल को विशेष लाभकारी माना गया है। माना जाता है कि इसे घर में लगाने से किस्मत बदल जाती है।

गुड़हल के फूल को हिबिस्कस भी कहा जाता है। गुड़हल को हिंदू धर्म में एक पवित्र फूल माना जाता है और अक्सर इसका उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों और समारोहों में किया जाता है। गुड़हल के फूलों का रंग लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, सफेद और बैंगनी भी हो सकता है और वास्तु शास्त्र में इसके प्रत्येक रंग का अपना प्रतीक और महत्व होता है जिसके बारे में माना जाता है कि इससे वास्तु से जुड़े फायदे समेत कई फायदे मिलते हैं। मां लक्ष्मी को भी यह फूल बहुत प्रिय है।

गुड़हल के फूल का पौधा लगाने के फायदे :

1.माना जाता है कि गुड़हल के ताजे फूल घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है और सुख-शांति आती है।

2. गुड़हल के फूल से सूर्य उपासना करने से सूर्यदेव की कृपा मिलती है। सूर्य को जल के साथ गुड़हल के फूल का अर्घ्य देने से जीवन में मान-सम्मान बढ़ता है। यह पौधा लगाने से घर में पिता से रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहते हैं।

3.अगर आप कोई कार्य करना चाहते हैं, लेकिन आपका काम बहुत दिनों से रुका हुआ है और बहुत कुछ करने के बाद कार्य में सफल नहीं हो रहे तो इसके लिए भी यह फूल बहुत ज्यादा फायदेमंद है।

4. गुड़हल का पौधा मंगल दोष को खत्म करने में भी उपयोगी है। अगर आपका मंगल ग्रह कमजोर है या फिर विवाह आदि में देरी हो रही है तो घर में गुड़हल का फूल लगाना शुभ माना जाता है।

5. जहाँ गुड़हल का फूल लगा होता हैं वहां नकारात्मक ऊर्जा कभी नहीं आती है। मां लक्ष्मी को यह फूल अर्पित करने से हर तरह की समस्या से छुटकारा मिलता है।

Note: यह लेख वास्तु शास्त्र के आधार पर कई वास्तुविदों के अध्यन के अनुसार लिखा गया है। हम इस लेख को विश्वास करने के लिए प्रेरित नहीं करते हैं।

ताजा खबरों के लिए tvindialive.in को फॉलो करें फेसबुक, और हमारे को सब्सक्राइब करें यूट्यूब चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *